श्रीनगर। मंदिर को मस्जिद में तब्दील करने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसके बाद आज कुछ युवाओं द्वारा यहॉ पहुॅचकर मंदिर में रखी पीर बाबा की मूर्ति को खंण्डीत कर दिया गया व यहॉ तोड़ फोड़ की गई। वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन मौके पर पहुॅचा। पूरा मामला पौड़ी जिले के खिर्सू ब्लॉक स्थित भैंसकोट गांव का है। यहॉ स्थानीय ग्रामीण द्वारा अपनी निजी भूमि पर मंदिर का निर्माण करवाया गया था, साथ ही मंदिर में पीर बाबा की मूर्ति भी स्थापित की गई थी। वहीं मंदिर के उपरी हिस्से को हरे रंग से रंगा गया था। ग्रामीणों का कहना है कि एक युवक द्वारा यहॉ आकर इसे मजार बताकर मंदिर का विडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया, जिसके बाद आज सुबह दर्जन भर युवा यहॉ पहुॅचे व उन्होनें मंदिर में तोड़ फोड कर दी।

ग्रामीणों को कहना है कि यह न तो मजार है और न ही मस्जिद। पूर्व प्रधान रणवीर लाल ने बताया कि गांव के एक ग्रामीण द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया था व मान्यताओं के कारण यहॉ पीर बाबा को भी स्थापित कर दिया गया था। जो अफवाह फैलाई गई वह गलत है। वहीं पूरे मामले पर प्रशासन का कहना है कि जिस भूमि पर मंदिर स्थापित की गई है उसकी जॉच की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंदिर में तोड फोड करने वाले युवकों पर भी कार्यवाही होगी।