हरिद्वार में सहारा इण्डिया की जमीन खरीद फरोक पर रोक हटाने के विरोध मे सुराज सेवा दल से जुडे कार्यकर्ताओ ने जमकर विरोध किया और शासन प्रशासन का पुतला फूका
बता दे की सहारा इणिया द्वारा 87 एकड जमीन की खरीद फरोक पर प्रशासन द्वारा रोक लगाया जिसमें प्रदर्षन के दौरान सहारा इझिया कई निवेशक भी मौजूद हरे वही सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने कथित तौर पर षासन प्रशासन पर भूमाफियो से मिले होने का रोप लगाया कहा षासन ने सहारा इण्यिा की जमीन की खरीद फरोख का गलत आदेश जारी किया है। प्रशासन में बैठे लोग सहारा निवेशको न्याय दिलाने के के बजाय भूमाफियाओ से मिल गए है उनहोने कहा ऐसे अधिकारियो को तुरन्त अपने पद से बर्खास्त किया जाय।
वही सहारा निवेषको ने बताया कि अपना पैसा वापस लेने के लिए वो शासन प्रशासनऔर सरकारी दफतरो के चक्कर काट अब थक चुके है और मजबूर होकर उन्हें धरना प्रर्दशन करना पड हरा है।
सहारा इण्डिया की जमीन खरीद फरोक पर रोक हटाने को लेकर सुराज दल ने किया प्रदर्शन
