श्रीनगर। इस साल भी उलार समर कैंप का आयोजन स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर द्वारा आयोजित किया जायेगा। इस बार राइका कीर्तिनगर में उलार बाल शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह शिविर 14 जून से 17 जून तक आयोजित किया जायेगा।
राइंका कीर्तिनगर में आयोजित होने वाले इस शिविर में 11 से 17 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित इस कैंप में विशेषज्ञ रचनात्मक एवं कौशल विकास की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देंगे। शनिवार को अजीमजी प्रेमजी फाउडेशन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आयोजकों ने कहा कि बताया कि राइंका कीर्तिनगर में 14 से 17 जून तक होने वाले रहे कैंप में प्रतिभाग के लिए आवेदनपत्र जारी किए गए हैं।
शिविर में छात्र-छात्राओं को आशीष नेगी कहानी व कविता लेखन, रजनीश कोठियाल पेन्टिंग, प्रदीप रावत रेखा चित्र, अंकित भट्ट थियेटर, मानसी कराटे, संचियता योग, अरविंद नेगी कठपुतली, कमलेश जोशी व्यक्तित्व विकास, अरूण ढौढियाल पेपर क्राफ्ट, जय कृष्ण पैन्युली व्यक्तित्व विकास ,दीपक भैगवाल मुखौटा निर्माण ,सुनील राज व्यक्तित्व विकास की जानकारी देंगे। इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर मनोज परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग, नशा मुक्त व साइबर क्राइम को लेकर कोतवाल कीर्तिनगर कमल मोहन भण्डारी व स्वास्थ्य को लेकर डा. केके गुप्ता जानकारी देगे। इस मौके पर शिविर के मुख्य संयोजक महेश गिरि, कमलेश जोशी, अरविंद नेगी, अरूण ढौढियाल, प्रदीप अथ्वाल सहित आदि मौजूद थे।
