श्रीनगर। कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बीते दो मई को राजेन्द्र लाल ने राजस्व थाना बडोन ने रविन्द्र लाल के खिलाफ अपहरण कर भगा कर ले जाने की तहरीर दर्ज करवाई थी।
मामले की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रकरण राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किया गया। जिस पर एसएसपी टिहरी के निर्देश पर टीम गठित की गई। टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस टीम की सहायता से शुक्रवार को रविन्द्र लाल (30) पुत्र प्रेमलाल निवासी कपरोली को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार कर 17 वषीर्य नाबालिक को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। कहा कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।