श्रीनगर। धारी देवी दर्शन करने आये श्रद्वालु का गहनों से भरा बैग गंगा दर्शन के समीप गिर गया। जिसमें 8 लाख के गहने व नगदी थी। यात्रियों को जब बैग खोने का एहसास हुआ तो श्रद्वालु परेशान हो गये। उन्होनें श्रीनगर पुलिस से बैग खोने की सूचना दी।
यात्री अनिता रावत ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक से एक धारी देवी दर्शन के लिए श्रीनगर आया हुआ था। इस दौरान गंगा दर्शन के समीप कुछ समय के लिए उन्होनें गाड़ी रोककर आराम किया। यहॉ वें गहनों से भरा पर्स सड़क पर ही भूल गई व सभी धारी देवी दर्शन के लिए पहुॅच गये।
यहॉ जब यात्रियों को बैग खोने का पता चला तो सभी परेशान हो गये। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के जवानों द्वारा मौके पर हेड कांस्टेबल जीतेन्द्र सिंह रावत व द्वारा गश्त की गई व गहनों का बैग सुरक्षित लौटाया गया। जिसके बाद उक्त परिवार ने मित्र पुलिस का आभार भी व्यक्त किया।