• Wed. Oct 4th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

चालक बना देवदूत। चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग पर पलटी राजस्थान के यात्रीयों की बस, ऐसे बची 29 जिंदगी

Jun 15, 2023
An angel became the driver. Bus of passengers of Rajasthan overturned on Chamdhar-Dewalgarh motorway, 29 lives saved like this
Spread the love

श्रीनगर। चारधाम यात्रीयों की बस धारी देवी के पास चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 29 यात्री थे जिनमें से 23 यात्री घायल हुए हैं, एक गंभीर घायल है।

दरअसल आज दोपहर बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रीयों की बस का ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी मंदिर से कुछ आगे पर ब्रेक हो गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस का ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने बस को मुख्य राजमार्ग से चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग की तरफ मोड़ दिया ओर यहॉ 100 मीटर पर पहाड़ी से टकरा दी जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। वहीं हादसे में 22 यात्रीयों को हल्की फुल्की चोटें आई है। लेकिन एक यात्री गंभीर घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो यात्री गंभीर घायल है वह पहले ही बस से कूद गया था जिस कारण उसके पांव फ्रैक्चर हो गये। वहीं चालक की सूझ-बूझ से अन्य सभी यात्रीयों की जान बच गई। मौके पर पहुॅची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी घायलों को बेस अस्पताल पहुॅचाया। जहॉ यात्रीयों का उपचार चल रहा है।

सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस की गाडियों से अस्पताल पहुॅचाया गया है। साथ ही जब तक वैक्लपिक व्यवस्था नहीं की जाती तब तक यात्रीयों को होटल में रूकवाया गया है।

बेस अस्पताल के एमएस डॉ रविन्द्र बिष्ट ने बताया कि जिन यात्रीयों को हल्की चोटें आई हैं उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है। लेकिन एक यात्री को काफी चोटें आई है एक्सरे व अन्य जॉच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

चारधाम यात्रा पर आये थे राजस्थान के यात्री

ये सभी यात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखण्ड़ पहुॅचे थे। गंगोत्री, यमुनोत्री केदारनाथ व बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद आज सभी यात्री ऋषिकेश के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान चमधार पुलिया के समीप बस के ब्रेक फेल हो गये। जिस वजह से यह हादसा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page