देवप्रयाग। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर देवप्रयाग शिव मूर्ति के समीप दो वाहनों की आपसी भीड़त हो गई। यहॉ डंपर व बस की साइट टू साइड टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक के पैर में फैक्चर आया है। वहीं बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग से ऋषिकेश की तरफ को जा रहे डंपर व ऋषिकेश की तरफ से आ रही यात्री बस हिमगिरी की शिव मूर्ति देवप्रयाग के पास साइड टू साइड टक्कर हो गई। हालांकि इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। बस में बैठी सभी सवारियां ठीक है डंपर चालक के पैर में फैक्चर है, मौके पर पहुची पुलिस टीम द्वारा चालक को तत्काल बागी अस्पताल देवप्रयाग भिजवाया गया । वहीं दोनों वाहनों को बीच रोड से हटाकर किनारे कर यातायात को सुचारू किया गया है बागी अस्पताल में डॉक्टरों की कोई सुविधा ना होने के कारण घायल डंपर चालक को ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है।
