श्रीनगर। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर पेट्रोल पंप के समीप तीन यात्रीयों को एक वाहन ने टक्कर मार दी। टकक्र इतनी जबरदस्त थी की वाहन कुछ दूरी तक तीनों को घसीटते हुए ले गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्र मोहन सिंह रावत निवासी रतनपुर कोटद्वार के साथ आंध्र प्रदेश के तीन यात्री बद्रीनाथ दर्शन करने के बाद श्रीनगर पहुॅचे। यहॉ जब वे पेट्रोल पंप के समीप खड़े थे तो इतने में रूद्रप्रयाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी, और काफी दूर तक तीनों यात्रियों को घसीट कर ले गया। जिसमें आंध्र प्रदेश निवासी दो पुरूष व एक महिला यात्री घायल हो गये। चंद्र मोहन सिंह रावत ने बताया कि उक्त दिनों व्यक्ति उनके दोस्त हैं। उनके आग्रह पर ही वें उत्तराखण्ड़ बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुॅचे थे। आज वे बद्रीनाथ धाम दर्शन करने के बाद कोटद्वार जा रहे थे इस बीच श्रीनगर में हादसा हो गया। मौके पर पहुॅची पुलिस ने गाड़ी चालक तथा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया है। जहॉ घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं चालक द्वारा वाहन का अनियंत्रित होना नींद की झपकी आना बताया गया है, जॉच जारी है।
श्रीनगर पेट्रोल पंप के पास कार ने तीन यात्रीयों को मारी टक्कर
