कोटद्वार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुरी के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ ठगी होने का मामला प्रकाश में आया था। जिसमे पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से सिद्धबली मंदिर के पास से दोनो ठगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, साधु का वेशभूषा बनकर उक्त व्यक्ति से अंगूठी लेकर दोनों फरार हो गए थे। दोनों आरोपियों का मेडिकल करवा कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।