• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

छात्रों के सीयूईटी परीक्षा प्रवेश पत्र नहीं आने से छात्रों में आक्रोश

Jun 22, 2023
Outrage among students due to non-receipt of CUET exam admit card
Spread the love
श्रीनगर : विश्वविद्यालय में प्रवेश के एनटीए के ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा देने से वंचित छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी न होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन, जय हो छात्र संगठन एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। वीरवार को एनएसयूआई के सूरज नेगी, एबीवीपी के अमन पंत एवं जय हो छात्र संगठन के कैवल्य जखमोला के नेतृत्व में छात्र गढ़वाल विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट एवं सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल कुमार नौटियाल से वार्ता की। छात्र नेता सूरज नेगी, कैवल्य जखमोला, अमन पंत ने कहा कि सीयूईटी परीक्षा के एनटीए द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए छात्रों के परीक्षा केंद्र मेरठ, बरेली जैसी जगह आवंटित किए गये थे।

विरेंद्र बिष्ट ने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्तिथियों के कारण छात्रों परीक्षा देने से वंचित रह गये। इस मामले में गढ़वाल विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्र दूर होन के चलते जो छात्र परीक्षा से वंचित रह गये थे उनकी परीक्षा गढ़वाल विवि में करवाएं जाने कर आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रवेश परीक्षा जारी नहीं हुए है।

छात्र नेता अमन पंत ने कहा कि वीरवार को 22 जून को बीएड़ एवं पीजी पाठ्यक्रमों के परीक्षाएं होनी थी, लेकिन बुधवार रात्रि तक छात्रों के प्रवेश परीक्षा जारी नहीं हुए। जिससे छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये। जबकि मामले पर गढ़वाल विवि के अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया न ही एनटीए के अधिकारियों से वार्ता की गई है।

उन्होने छात्रों के प्रवेश पत्र जल्द से जल्द जारी किए जाने की मांग की है। इसके साथ ही एनएसयूआई ने सेमस्टर परीक्षा शुल्क भरने का अंतिम अवसर प्रदान किए जाने की मांग की। इस मौके पर आकाश रतूडी, मोहित राणा, मयंक बहुगुणा सुमित, जय हो से विरेंद्र बिष्ट ,कैवलय ज़ख़मोला, पुनीत अग्रवाल , चिराग़ बहुगुणा, नरेंद्र रावत, राहुल मंमगाई सहित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page