पौड़ी गढ़वाल : प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून की दस्तक के बाद से ही प्रदेष के पहाड़ी व मैदानी जिलों मे जमकर बारिश हो रही है। पौड़ी जिले में भी रविवार देर रात से बारिश जारी है। कई इलाकों में बीते दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी मानसून को लेकर तैयारियॉ पूरी कर ली गई हैं। चमोली रूद्रप्रयाग में हो रही भारी बारिश के कारण श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी अपने उफान पर है। आलम यह है कि नगर क्षेत्र में अलकनंदा नदी के किनारोें पर बने घाट आधे जलमग्न हो चुके हैं। यहॉ पानी 532 मीटर तक पहुॅच चुका है। हालांकि अलर्ट लेवल 535 है ओर 536 मीटर डेजर लेवल है ऐसे में उपरी इलाकों में हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। अलकनंदा किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं जिलाधिकारी पौड़ी का कहना है कि जिन क्षेत्रों में अलकनंदा नदी के उग्र रूप लेने की आशंका है वहॉ से लोगों को खाली करवाया जायेगा।
वहीं जिन क्षेत्रों में लैंडस्लाईड हो रहा है वहॉ मलबा साफ कराकर तुंरत मार्ग को सुचारू करवाया जा रहा है। एसडीआरएफ समेत प्रशासन को अलर्ट मपर रहने के निर्देश दिए गये हैं।
