अगर आप भी राफटिग के सौकिन है और ऋशिकेष में गंगा राफिटग करना चाहते है तो कुछ दिन रूक जाए कयोकि यहा गंगा का पानी ग्रीन लेवल पार कर चुका है
इसकी वजह भी हम आपको बताते है षनिवार को प्रदेष मे मानसून ने दस्तक दे दी है गंगा के जल स्तर में भारी बढोतरी हो रही है क्योकि पर्वतीय क्षे;ाो में भारी बारिष बनी हुई है
जिसकी वजह से गंगा अपने साथ गाद,लडकी बहा कर ला रही है इसको देखते हुए फिलहाल दो दिनो तक गंगा में राफटिंग पर रोक लगा दी गई है क्योकि इस दौरान अगर गंगा में राफिग की जाती है तो राफट के टकराने का खतरा बना रहेगा
वही हालात बेहद खतरनाक बने हुए हैं। ब्रह्मपुरी में गंगा के जलस्तर की जांच की गई थी जिसके बाद पता चला कि यहां पर राफ्टिंग के लिए निर्धारित जल स्तर का मानक ग्रीन लेवल को पार कर गया है। इसके बाद रविवार और सोमवार के लिए राफ्टिंग पर रोक लगा दी गई। बता दें कि साहसिक पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक वर्ष 30 जून तक ही राफ्टिंग सत्र संचालित होता है। इसके बाद मानसून सत्र शुरू हो जाता है और राफ्टिंग पर रोक लग जाती है। मंगलवार को हालात की समीक्षा की जाएगी। अगर जलस्तर प्रतिकूल हुआ तो राफ्टिंग पर रोक अगले कुछ दिन के लिए बढ़ाई जा सकती है। कुल मिलाकर पर्यटक अगले दो दिनों तक ऋषिकेश में राफ्टिंग नहीं कर सकेंगेए प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।