• Wed. Oct 4th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

इस बार कावड़ियों पर होगी जल वर्षा

Jul 1, 2023
इस बार कावड़ियों पर होगी जल वर्षा
Spread the love

हरीद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में इस बार कावड़ यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं नगर निगम की ओर से इस बार कावड़ियों पर जल वर्षा कराने का प्लान बनाया गया है जिसके लिए नगर निगम द्वारा कार्य भी शुरू करा दिया गया है जानकारी देते हुए हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि इस बार हरिद्वार आने वाले कावड़ियों पर जल वर्षा का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए पांच जगह चिन्हित की गई है जहां पर वाटर फाउंटेन लगाए जा रहे हैं जिसका लोकार्पण भी जल्द कर दिया जाएगा।
हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कांवड़ पटरी पर शिवभक्त कावड़ियों पर जल वर्षा वाटर फाउंडेन के माध्यम से की जाएगी ऐसा विचार इसलिए आया क्योंकि जब कावड़ यात्रा होती है तब काफी धूप और गर्मी भी होती है जिससे राहत देने के लिए इस बार वाटर फाउंटेन की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है जिसके लिए हरिद्वार के कावर पटरी पर पांच जगह चिन्हित की गई है
नगर के देवपुरा चोक
जटवाड़ा पुल चोक
सिंहद्वार चोक
रोड़ी बेलवाला पार्किंग
बहादराबाद चौक

पर वाटर फाउंटेन लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page