देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है।
आने वाले कुछ दिन मुश्किलभरे रह सकते हैं। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौछार पड़ने की संभावना है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इन तीनों जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और अल्मोड़ा के निवासी भी सावधान रहें। यहां भी कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ में लगातार जारी बारिश से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कई जगह सड़कें बंद हैं। हालांकि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड की यात्रा पर जाने वाले लोगों को आज राहत मिली है। दरअसल सुबह पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया था, जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब जाने वाले और लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही रुक गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद अब हाईवे को खोल दिया गया है। चमोली- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में बंद हो गया था। यहां से मलबा हटा दिया गया है, लेकिन पहाड़ी से अब भी पत्थर गिर रहे हैं। जिससे खतरा बना हुआ है। हाईवे अवरुद्ध होने से तीर्थयात्रियों का यात्रा शेड्यूल भी बिगड़ गया है। सड़कें बंद होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई गांवों का भी जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।