• Thu. Oct 5th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

राइडर गर्ल विशाका ने केदारनाथ धाम में किया प्रपोज सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल

Jul 3, 2023
Rider girl Vishaka proposed in Kedarnath Dham trolled on social media
Spread the love

केदारनाथ। केदारनाथ की यात्रा अब पिकनिक स्पॉट बनती जा रही है। धाम में कोई भी ऐसा श्रद्धालु नजर नहीं आता, जो भगवान के प्रति सच्ची आस्था से आया हो। यहां चारों ओर मोबाइल फोन पकड़े लोग नजर आ रहे हैं और अपनी रील बनाने में लगे हैं। जबकि ऐसे भी लोग पहुंच रहे हैं, जो मंदिर के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। ऐसे में करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो केदारनाथ धाम से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक लड़की ने अपने पार्टनर को केदारनाथ धाम के सामने ही प्रपोज कर डाला। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर गुस्सा जता रहे हैं। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि केदारनाथ धाम से ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आने लगे हैं, अब यहां मोबाइल ले जाने पर ही बैन लगा देना चाहिए। वायरल विडियो में दिखने वाली लड़की एक यूट्यूबर है। जिसका राइडर गर्ल विशाखा नाम से सोशल साइट्स पर यूट्यूब व फेसबुक पेज हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है किएक कपल केदारनाथ धाम की ओर मुंह किए और हाथ जोड़े खड़े हैं। पीछे से कैमरा लिए शख्स को लड़की हाथ के इशारे से पास बुलाती है। कैमरे वाला शख्स आगे बढ़ता है और चुपके से लड़की के हाथ में अंगूठी पकड़ा देता है। बस तुरंत ही लड़की अपने घुटनों पर बैठ जाती है और अपने पार्टनर को प्रपोज कर देती है। उसका पार्टनर भी हैरान होता है और लड़की उसे अंगूठी पहना देती है। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा देते हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। कई लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधि ठीक नहीं हैं। वहीं कुछ लोगों ने इस तरह के वीडियो को सिर्फ प्यार भरा और काफी खूबसूरत बताया है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि यह सब कुछ स्क्रिप्टेड है और सिर्फ वायरल होने के लिए बनाया गया है। पहले भी एक बार एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्स अपने कुत्ते को पीठ पर लादकर केदारनाथ धाम पहुंच गया था और उसने अपने कुत्ते से भगवान नंदी के पैर भी छुआए थे। वीडियो वायरल होने पर जमकर विवाद हुआ था।
आपको बता दें कि ये वायरल राइडर गर्ल विशाखा है, जो भारत की पहली फीमेल मोटो वलॉगर है। इसने हिमाचल निवासी बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोज किया है, ये शिवजी की भक्त बताई जा रही है।
(डवजव टसवहहमत ज्ञं उंजसंइ बाइक पर बैठकर बाइक द्वारा यात्रा को कैमरे में कैद करना। )
राइडर गर्ल विशाका एक निडर व जूनूनी लड़की हैं। उनकी माँ ने उनके एक इंटरव्यू में कहा की आज जो आप विशाका की सफलता देखते हो उसके पीछे उसकी तीन साल की कड़ी मेहनत है। उनको मणिपुर सहित कई राज्यों के पर्यटन विभाग की तरफ से राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। जो उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वे मुम्बई से कन्याकुमारी तक बाइक लेकर गई थी जो उनकी सबसे बड़ी उवजव असवहहपदह थी। आज उनके चाहने वालों की संख्या 1 मिलियन से ज़्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page