श्रीनगर। नैथाना पुल से एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में कूद मार दी। घटना की सूचना के बाद श्रीनगर पुलिस मौके पर पहुॅची लेकिन अलकनंदा के तेज बाहव होने के चलते नदी में कूद मारने वाले व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं दूसरी ओर मौके से एक बाईक भी बरामद हुई है। जिसके आधार पर बाइक स्वामी की पहचान गोविंद सिंह रावत उम्र 45 वर्ष देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। थाने पहुॅचे उक्त व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि वें काफी लंबे समय से भक्तियाना में रहते हैं।
एसएचओ श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि बाईक स्वामी की पहचान गोविंद सिंह रावत के रूप में हुई है वहीं दूसरी जल पुलिस द्वारा नदी में छलांग मारने वाले व्यक्ति की तलाश में जल पुलिस जुटी हुई है देवप्रयाग से गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है। जब तक बॉडी नहीं मिली तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता, रेस्क्यू जारी है।