• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

कहीं गिर रहे पत्थर, कहीं सड़के बंद गुरूवार पहाड़ पर भारी

Jul 6, 2023
Somewhere stones are falling, somewhere the roads are closed, heavy on the mountain on Thursday
Spread the love

पहाड़ों से गिरते पत्थर,
पलभर में तबाह होते मकान
उफान पर अलकनंदा
तस्वीरें उत्तराखण्ड़ की है। यहॉ बुधवार देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर जारी है।
उत्तरकाशी– जिले में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन से गंगोत्री नेशनल हाईवे मनेरी के पास बंद हो गया है। यहॉ सड़क पर मलबा आने स मार्ग बाधित हो गया है। जिसके कारण कावड़ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हरीद्वार में भी बारिश का कहर जारी है। यहॉ गंगा सभा की धर्मशाला के बराबर में तेज बारिश के कारण हरियाणा नंबर की गाड़ी के ऊपर जर्जर मकान की दीवार गिर गई। वहीं नगर क्षेत्र में ड्रिनेज सिस्टम की पोल भी खुल रही है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
वहीं इसके अलावा श्रीनगर में अलकनंदा अपने विक्राल रूप में बह रही है। चमोली में कई जगहों पर राजमार्ग बाधित है। यहॉ हो रही लगातार बारिश से बद्रीनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page