• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

देखते ही देखते बह गई कार, उत्तराखण्ड़ में बारिश का कहर जारी

Jul 7, 2023
Car washed away in no time, rain continues to wreak havoc in Uttarakhand
Spread the love

हल्द्वानी :  चोरगलिया क्षेत्र में बहने वाला शेर नाला उफान पर है, पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियां और बरसाती नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। चोरगलिया क्षेत्र में शेर नाले को पार करने के उद्देश्य से कार चालक ने वाहन बरसाती नाले में उतार दिया। जिसके बाद उफनते विकराल नाले में वह वाहन समेत फंस गया, साथ ही अधिक पानी होने के चलते उसकी कार बंद हो गई, और बहने लगी मौका देखकर वह कार से बाहर निकला मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसकी कार शेर नाले में बह गई। वाहन चालक उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी का बताया जा रहा है। वही पुलिस द्वारा यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। जलस्तर कम होने के बाद ही यातायात सुचारू किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page