श्रीगनर। ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर गूलर के समीप 1 मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 80-100 मीटर नीचे गंगा नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर पुलिसए ेकत िद्वारा सर्च रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 5 लोग जो कि सामान्य हैं, उन्हें खाई से निकाला गया जिसमें से 2 लोग जो कि सामान्य घायल हैं, उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। वहीं रेस्क्यू किये गये अन्य 3 लोग ठीक हैं, जो कि मौके पर ही मौजूद हैं। साथ ही अन्य 6 लोगों की खोजबीन की जा रही है, मौके पर लगातार सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।