पौड़ी । कावड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे भारी बारिश के बीच नीलकंठ पहुॅची। यहॉ उन्होनें भीड को नियंत्रित रखने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहॉ एसएसपी खुद भीड़ को नियंत्रित करती हुई भी दिखी। साथ ही उन्होनें नीलकंठ मन्दिर तक सड़क मार्ग से गरुड़चट्टी, फूलचट्टी, रत्तापानी, पीपल कोटी, जिला परिषद बैरियर, टैक्सी यूनियन बैरियर नीलकंठ समेत पार्किंग स्थलों पर ड्यूटियों में तैनात पुलिस बल एवं मन्दिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें लक्ष्मणझूला होते हुये नीलकंठ मन्दिर तक लगे समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को अपने-अपने ड्यूटी प्वांइटों की जिम्मेदारियों का पूर्ण निर्वहन करने के निर्देश दिए, जिससे कि नीलकंठ कांवड़ यात्रा पर आये कांवड़ियों एवं शिव भक्त आसानी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर सके। इसके अलावा मन्दिर प्रवेश के लिये बैरिकेट्स में प्रवेश से लेकर मुख्य गेट और शिवलिंग तक लगाए गये सीसीटीवी कैमरे की लगातार मॉनेटरिंग करते हुये अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। जिससे कि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न हो।