उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी ब्लॉक से 15 किलोमीटर आगे गंगनानी के पास पहाड़ी से मलबा आने से तीन गाडिया मलबे की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुॅची पुलिस व एसडीआरएफ ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर साम हुए इस हादसे में कई लोगों के मलबे के नीचे दबे होने की सूचना मिल रही थी, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीम 10 घंटों से रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई थी। इस दौरान 8 यात्री घायल हो गये व चार की मौत की खबर मिल रही है। सुबह भी रेस्क्यू कार्य जारी रहा।
इधर चमोली में देर रात हुई बारिष के चलते भारत चीन सीमा से लगे जुम्मा गांव के समीप नदी का जलस्तर बढ़ने से सीमान्त गांव जुम्मा को जोड़ने वाला पुल बह चुका है। यहॉ द्रोणागिरी, जैलन, कागा, गरपक, मलारी, कोषा, कैलाषपुर, फरक्मा, गमसाली, नीती इन गावों को जुडने का संपर्क टूट चुका है।