पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिले में भारी बारिश की चेतावनी और वर्तमान में बारिश के कारण अधिकतर मार्गो में आवागमन बंद होने के कारण जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने सभी शासकीय अशासकीय और निजी विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्र के लिए एक दिन का अवकाश रखने के आदेश किया जारी, जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र जिलाधिकारी के आदेश पर कल रहेंगे बंद, मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गई आख्या पर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का लिया गया फैसला।