Spread the loveश्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नूतन सत्र को लेकर डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर प्रवेश प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करने, शैक्षिक कैलेंडर सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने बताया कि बैठक में नूतन सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए नियंता कार्यालय से बनने वाले पहचान पत्र में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेशी ना हो इसके लिए विवि प्रशासन के ओर से कारगर कदम उठाए जाएंगे। कहा कि सीयूईटी परीक्षा देने वाले छात्र तीनों परिसरों में गत वर्ष की भांति पंजीकरण कर सकेंगे। प्रो. नेगी ने बताया कि तीनों परिसरों में एक बार प्रवेश लेने के पश्चात किसी भी दशा में स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम अंतिम मुहर प्रवेश समिति की होने वाली आगामी बैठक में लगेगी। इस मौक पर परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद, कोऑर्डिनेटर सीयूईटी, संकाय अध्यक्ष, परिसरों के निदेशक, प्रभारी समर्थ पोर्टल सहित आदि मौजूद थे। Post navigation भागीरथी नदी में बही 14 साल की अर्चना सुदूरवर्ती पिनस्वाड उर्णी गांव में भी उगेगी कुटकी व अतीस