उत्तरकाशी। बाबा केदार और बद्रीविशाल के दर्शन को उत्त्तरकाशी के यमुनाघाटी से तीन उत्सव देवडोलियो सहित लगभग आठ हजार लोगों का जत्था रविवार को रवाना हुये। प्रत्येक वर्ष कपाट खुलने के बाद लाखों तीर्थ यात्री देश के कोने-कोने से चारधाम व भगवान बाबा केदार व बद्री विशाल के दर्शनों के लिये पहुंचते हैं. यात्रियों के साथ ही उत्तराखण्ड के अनेक हिस्सों से देव डोलियां भी गंगोत्री ,यमुनोत्री, बाबा केदार व बद्रीविशाल के प्रति आस्था जताती हैं. यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष उत्तराखण्ड के अनेक हिस्सों से देवी और देवताओं की डोली भी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शनों के लिये पहुंचती हैं. उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र से बाबा बौखनाग देवता और लुदेश्वर महाराज और कन्सेरु से माँ भगवती की डोली केदारनाथ और बद्रीनाथ को रवाना हुई । इन डोलियों के साथ 150 गाँव के तकरीबन आठ हजार श्रद्धालुओं का जत्था शामिल है। बौखदेवता मन्दिर समिति और लुद्रेश्वर मन्दिर समिति सहित कंसेरु भगवती मन्दिर समिति के लोग ने सभी श्रदालुओं की जगह जगह व्यवस्था की हुई है।