श्रीनगर। अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की धड पकड़ लगातार जारी है. श्रीनगर पुलिस ने 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेंकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने इन दो व्यक्तियों से 28 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की है. इनमें से एक 22 वर्षीय युवक व एक 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. अवैध शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ने में उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर, उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल हर्षवर्धन, दीपक मेवाड, संजय कुमार व प्रदीप नौटियाल शामिल रहे.
इसे भी पढ़े – नमक वाली आंटी का पिस्यूं लूण