श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के अंतर्गत रानीहाट में चल रहें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की निर्माणदायी कंपनी के कर्मचारियों को चौरास क्षेत्र के कुछ लोग धमका कर उन से अवैध वसूली कर रहे हैं। इस संदर्भ में कंपनी के सहायक प्रबंधक (एचआर) अभिषेक कुमार शाही ने कोतवाली कीर्तिनगर में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। उनका कहना है कि रानीहाट में चल रहें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लिंक प्रोजेक्ट में नवायुगा इंजीनियरंग कंपनी पैकेज-5 में तीन अराजक तत्वों द्वारा रविवार रात्रि दस बजे कंपनी के कामगारों और सहकर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। कहा कि इससे पहले भी आए दिन कुछ शरारती तत्वों द्वारा कंपनी के कर्मचारियों के साथ अभद्रता और अमानवीय व्यवहार करते है और पैसा की मांग करते है। कहा कि मांग पूरी न होने पर उनके कार्यक्षेत्र छोडने के लिए और जान से मारने की धमकी देते है। जिसके कारण रेलवे परियोजना का कार्य बाधित हो रहा है। देर रात्रि को हुई घटना के कारण सोमवार को रेलवे परियोजना का कार्य पूर्ण रूप से बाधित रहा। उन्होने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। वहीं कीर्तिनगर कोतवाली के उपनिरीक्षक कुंवरराम आर्य ने बताया कि कंपनी की और से तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है।