• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

एक महीनें में कुत्तों के झुंड ने पौड़ी शहर में 80 लोगों पर किया हमला

Aug 1, 2023
A pack of dogs attacked 80 people in Pauri town in a month.
Spread the love

पौड़ी : शहर में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं. यह हम नहीं बल्कि पौड़ी शहर में कुत्तों द्वारा किए गए हमले बता रहे है. आंकड़ों पर नजर डाले तो एक माह में 80 मामले कुत्तों के काटने के सामने आये हैं.
जिला अस्पताल के एमएस विजय अड्डा वाला ने बताया कि एक माह के अंदर लगभग जिला अस्पताल में 80 ऐसे लोग इलाज कराने पहुंचे जिन्हें आवारा कुत्तों द्वारा काटा गया था वहीं उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर ही 9 लोग जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने पर अपना इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचे। जिनमें से एक 5 वर्षीय बालिका भी रही जिसको आवारा कुत्तों के झुंड ने अपना शिकार बनाया। जिसे आनन-फानन में श्रीनगर बेस अस्पताल श्रीकोट भेजा गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया की आए दिन कुत्तों के हमला करने की केस पौड़ी अस्पताल में बढ़ रहे हैं। जिससे निजात नगर पालिका प्रशासन आमजन को नहीं दिलवा पा रहा है।

इस पूरे मामले में जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने नगर पालिका और एसडीएम को सख्त निर्देश दे दिए हैं जिसके बाद अब नगर पालिका ऐसे कुत्तों का चयन कर रही है जो लोगों में हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने बताया कि इस पर कोई दोहराया नहीं है कि इस माह कुत्तों के हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसके लिए नगरपालिका जल्द कार्य करती हुई दिखाई देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page