परिस्थितीया कितनी भी कठिन हो लेकिन मेहनत करने वालो को सफलता मिल ही जाती है ये कर दिखाया है चमोली जिले केे हिंडोली के रहने वाले संतोष ने कमजोर ग्रामीण पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी नेट जेआरफ परीक्षा में 14 वी रेंक हासिल कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया बल्कि पूरे क्षेत्र का मान भी बढाया
संतोष ने राजकीय महाविघालय गोपेश्वर से स्नातक व 2022 भूवि़़ज्ञान से प्रथम श्रेणी में प्रस्नातक की परीक्षा पास की संतोष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते है वे बताते है की उनके पिता आस पास के क्षेत्र में पंडिताई और खेती का काम करते है वही उनकी माता जी ग्रहणी है संतोष का कहना है इतनी कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि होने के बाद उनके माता पिता ने उन पर इतना भरोसा जताया की आज उन्होने आल इंडिया लेवल पर आयोजित नेट जेआरफ की परीक्षा मे टाप 20 में स्थान प्राप्त किया।ं
शाबास भुल्ला संतोष, चमोली जिले के संतोष ने नेट जेआरफ परीक्षा में की 14 वी रेंक हासिल
