पौड़ी गढ़वाल। राo इo काo चोपड़ा, खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में राजनीति विज्ञान शाखा द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ” भारत की आज़ादी के गौरवशाली वर्ष”, विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय में राजनीति विज्ञान प्रवक्ता मयंक उनियाल द्वारा यह नई पहल शुरू की गई है जिसके द्वारा विद्यार्थी समसामयिक विषयों पर चर्चा कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम का कक्षा 12 की छात्रा सिमरन ने संचालन करते हुए विद्यार्थियों को विषय के बारे में अवगत कराया । इसके बाद कक्षा 12 की छात्रा स्वाति गोदियाल ने आज़ादी के आंदोलन की विरासत तथा इसके नायकों को याद करते हुए इन गौरवशाली वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख किया। मीनाक्षी ने आज़ादी के दिन की यादों को साझा करते करते हुए इसका महत्व समझाया जबकि शांति कंडारी एवं रंजना ने भारत की 77 वर्षों की उपलब्धियों के साथ-साथ आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। कक्षा की छात्राओं तृप्ति तथा मनीषा ने स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख पड़ावों तथा आज़ादी के बाद के भारत की तस्वीर प्रस्तुत की साथ ही एक नए भारत की अपनी कल्पना को बताया।
खुशी एनजीओ के अध्यापक शैलेंद्र रावत ने ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बेहद सकारात्मक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के बारे में सुझाव भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के अंत में विषय अध्यापक मयंक उनियाल ने स्वाधीनता के महत्व, इसके संघर्ष की कहानियों तथा वर्तमान में इनके समक्ष आ रही विभिन्न चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि आज भारत G-20 की अध्यक्षता कर ग्लोबल साउथ का एशियाई प्रमुख बन रहा है। कार्यक्रम का संचालन सिमरन तथा मीनाक्षी ने किया।