श्रीनगर। उत्तराखंड के छात्रों को सीयूईटी में 50 फीसदी आरक्षण व कैपस वेटेज सहित अन्य मांगों को लेकर 19 दिनों के धरने पर डटे छात्रों का धेर्य जवाब देने लग गया है। शुक्रवार को आंदोलित छात्रों ने जहां गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन गेट पर तालाबंदी कर दी वहीं छात्र संघ पदाधिकारियों ने बिड़ला परिसर के गेट को बंद कर दिया.
इस दौरान गेट खुलवाने के लिए पहुंची श्रीनगर पुलिस व छात्रों के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली। श्रीनगर में पिछले 19 दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जय हो छात्र संगठन एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय का छात्र संघ अलग-अगल स्थानों पर उक्त मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है। शुक्रवार को सुबह से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रशासनिक भवन के गेट पर बैठ गये। इस दौरान प्रशासनिक कार्यों के लिए पहुंचे गढ़वाल विवि के अधिकारियों को भी छात्रों ने लौटा दिया। करीब दो बजे सीओ श्रीनगर के समझाने के बाद छात्रों ने विवि के गेट को खोला वहीं छात्र संघ पदाधिकारियों ने बिडला परिसर के गेट को बंद कर दिया। जिससे शिक्षक व कर्मचारी कॉलेज परिसर में प्रवेश नहीं कर पाए। छात्रो ने आरोप लगाया कि विवि के अधिकारी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहे है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे विवि के तीनों परिसरों को अनिश्चित काल के लिए बंद करवा देंगे।