कीर्तिनगर । देवप्रयाग विधानसभा के हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत संसद भवन के भ्रमण के साथ संपन्न हो गया है.
एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में इन छात्रों ने नई दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों के अलावा वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली मेट्रो आदि का लुत्फ भी उठाया. उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित सूचना एवं प्रसारण, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. वहीं आईआईटी जैसे शेक्षणिक संस्थान में छात्रों ने बहुत कुछ सीखा.
देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के 65 मेधावी छात्र-छात्राओं, मार्गदर्शक शिक्षकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संसद भवन का भ्रमण, केंद्रीय लोकसभा और राज्यसभा कार्यालय, दर्शक दीर्घा आदि का भ्रमण किया गया
विधायक कंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय संग्रहालय, वॉर मेमोरियल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय कार्यालय सहित कई ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर भारत के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन, वर्तमान दौर में भारत की आर्थिक, सामरिक प्रगति को छात्रों ने समझा।
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शैक्षिक दल को रवाना करने के दौरान आयोजित कार्यक्रम में नए शिक्षा सत्र से प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक से सरकारी खर्चे पर दो-दो मेधावी छात्रों को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कराने का निर्णय लिया है।