पौड़ी गढ़वाल। राष्टपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज उफरेंखाल में भी गांधी जंयती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई. यहां छात्रों ने द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा श्रमदान करते हुए आस-पास के क्षेत्र में सफाई की साथ ही स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान छात्रों ने स्वच्छता का संदेश भी दिया.
प्राचार्य कविता महरा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्ष व बलिदान से छात्रों को रूबरू कराया. साथ ही छात्रों से महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया. इस दौरान प्राचार्य कविता महरा ने छात्रों को भारत सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन के बारे में जानकारी दी व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए खुद व अन्य लोगों को जागरूक करने की अपील भी की. प्रवक्ता अमित कुमार धस्माना ने महात्मा गांधी एवं शास्त्री के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला. सहायक अध्यापक दीपक रतूड़ी द्वारा निदेशक संस्कृत शिक्षा का शुभकामना संदेश का वाचन छात्रों के समक्ष किया गया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. स्काउट मास्टर राजेन्द्र कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्काउट एंड गाइड द्वारा राष्ट्रीय अभियान में प्रतिभाग करते हुए श्रमदान किया गया. साथ ही स्वच्छता अभियान में छात्रों ने बढ़-चलकर भाग लेते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. आयोजित कार्यक्रम का संचालन गाइड कैप्टन वंदनपाल द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रवक्ता प्रेम सिंह, सुजीत, पंकज कुमार, रविंद्र रावत आदि शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।