श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर चहल-पहल जोरों पर है। चुनाव में उम्मीदवारी करने वाले छात्रों ने हैंड कार्ड और पोस्टर छपाकर अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशी और समर्थक जीतोड मेहनत कर प्रचार-प्रसार कर रहें है। शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जिससे छात्रों में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं एसएफआई छात्र संगठन ने स्वाति को कोषाध्यक्ष पद पर मैदान में उतारा है। एसएफआई से कोषाध्यक्ष की प्रत्याशी स्वाती ने कहा कि विश्वविद्यालय में कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन किए जाने के साथ शैक्षिक वातावरण बनाने, गढ़वाल विवि में परीक्षा परिणामों में हो रही गडबडियों को ठीक करवाने, छात्रों को पीने के लिए शुद्ध पानी मुहैया करवाने, पुस्तकालयों में नए अपडेटेड किताबें, छात्राओं के लिए कॉमन रूम जैसी व्यवस्थाएं बनाये जाने के लिए चुनाव लड़ा जायेगा। वहीं ऑल इंडिया डीएसआें ने तीन पदो के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए है। महासचिव पद पर मोनिका चौहान, सह-सचिव पद पर कुलदीप चन्द और छात्र प्रतिनिधि पद पर शिवांगी नेगी को प्रत्याशी घोषित किया है। डीएसओ की सदस्य रेश्मा पंवार अैर डीएसओं के सचिव संदीप कुमार ने कहा कि प्रत्येक विभागों में स्नातकोत्तर व पीएचडी की डिपार्टमेंट लाइब्रेरी खोले जाने, सीयूईटी की पूर्ण रद्द करने, शैक्षणिक व गैरशैक्षणिक पदों पर स्थायी नियुक्तियां किए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर डीएसओं छात्र के बीच जायेगा। वहीं एबीवीपी के प्रदेश मंत्री ऋतांशु कंडारी ने अध्यक्ष पद पर दीपांशु मलवाल और सह-सचिव पद पर आदर्श चौधरी के नाम की घोषणा की है।