
श्रीनगर गढ़वाल –
केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र एसएसबी श्रीनगर गढ़वाल में 18 अक्टूबर को 21वें उपनिरीक्षक (सीधी भर्ती) का दीक्षांत समारोह SSB Passing out Parade धूम धाम से मनाया जायेगा। इस दीक्षांत परेड में विभिन्न राज्यों से कुल 64 उपनिरीक्षक Sub-Inspector प्रशिक्षण संपन्न कर बल के अधीनस्थ अधिकारी के रूप में राष्ट्र रक्षा की शपथ लेंगे।
इस बैच में 02 स्नातकोत्तर एवं 62 स्नातक डिग्री वाले प्रशिक्षु शामिल है। आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक परेश सक्सेना जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाएंगे। आपको बता दें कि 48 हफ्तों के कठीन प्रशिक्षण के बाद 18 अक्टूबर को ये सभी जवान देश रक्षा में समर्पित हो जायेंगे।
दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने में एसएसबी श्रीनगर के जवान जुटे हुए हैं। पासिंग आउट परेड समेत समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियॉ जोरों पर है। 18 अक्टूबर को एसएसबी को मिलने वाले 64 अधिकारियों में उत्तर प्रदेश से 09, बिहार-07, हरियाणा-17, राजस्थान-08, हिमाचल प्रदेश-01, उत्तराखंड-08, पश्चिमी बंगाल-01,मणिपुर-01, झारखण्ड-02, दिल्ली-09, मध्य प्रदेश से 01 जवान शामिल है।