पौड़ी। थलीसैण ब्लॉक के राजकीय इण्टर कॉलेज उफरैंखाल में वार्षिकोत्सव व बाल दिवस धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य एवं रा0इ0का0 उफरैखाल के प्रधानाचार्य के0के0 मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिकोत्सव व बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान लोक गीतों व पारंपरिक गीतों पर स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गई।

इसे भी पढ़े – मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में रेगिंग करने वाले एबीबीएस के 7 छात्र निलंबित
इस दौरान विद्यालय द्वारा बाल भोज का भी आयोजन किया गया। वहीं आयोजित समारोह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व डायबिटीज दिवस पर छात्र-छात्राओं को डायबिटीज को लेकर जानकारी दी गई। वहीं इससे बचाव के लिए आवश्यक सुझाव भी छात्रों को दिए।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन कविता माहरा व राजंन्द्र सिंह कुंवर द्वारा किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 12 की कु0 दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं कु0 पिंकी दूसरे व अंजली रावत तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को अध्यापकों व कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस मौके पर अध्यापक भास्कर सिंह पटवाल, अनिल धस्माना, वंदना पाल, राजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, दीपक रतूड़ी, शुभम नेगी, नरेंद्र रावत समेत छात्र छात्रायें आदि मौजूद रहे।