इन दिनों प्रदेश में चार धाम यात्रा समेत सिखों की पवित्र हेमकुंड साहिब की यात्रा भी बड़े जोर-सोर से चल रही है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये सैकड़ो की संख्या में प्रतिदिन श्रद्वालु हेमकुंड यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर पहुॅच रहे हैं। लेकिन इसी के साथ कुछ सिख यात्रियों द्वारा लगातार हुडदंग मचाने की घटनायें भी सामने आ रही है। श्रीनगर में ऐसे ही कुछ सिख यात्रियों ने सयुक्त अस्पताल के नीचे पहले महिलाओं पर अभद्र फब्तियॉ कसी फिर जब स्थानीय युवक ने उसका विरोध किया तो उसके साथ जमकर सिख यात्रियों द्वारा मार पीट की गई। वहीं आपसी झगडा इतना बढ़ गया कि यात्रियों ने युवक के सर पर डंडे से प्रहार कर युवक को घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में दो सिख युवकों की गिरफ्तारी की है अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। वही पूरे मामले में श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है उनसे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी ली जा रही है मामले में ललित भट्ट की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

श्रीनगर निवासी ललित भट्ट ने बताया कि घटना सोमवार देर साम 7ः10 बजे के आस-पास की है। जब वे सयुक्त अस्पताल के निकट अपनी केम्स्ट की दुकान पर खड़े थे तभी उन्होंने देखा कि 7 से 8 सिख यात्री राजमार्ग पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जब उनके द्वारा यात्रियों को रोकने व महलाओं के साथ अभद्र टिपपणी करने का विरोध किया गया तो यात्रीयों ने उनके साथ मारपीट सुरु कर दी और डंडों से उसके सर पर प्रहार भी किया। जिससे उनके सर पर 6से 7 टांके आये हुये है। उन्होंने ये भी कहा कि उन युवकों द्वारा तलवार भी लहराई गयी ।

इस सबंध में स्थानीय व्यापारी कोतवाली श्रीनगर भी पहुॅचे। जहॉ देर रात तक व्यापारी घटना में संलिप्त अन्य यात्रीयों को पकडने की मांग पर अड़े रहे। प्रभारी निरिक्षक श्रीनगर हरिओम राज चौहान के आश्वासन के बाद व्यापारी शांत हुये।
वही पूरे मामले में श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है उनसे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी ली जा रही है मामले में ललित भट्ट की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।