श्रीनगर। प्रदेशभर से सड़कों में खराब गुणवत्ता के कार्य की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिसके बाद जिम्मेदार अधिकारी व मंत्री संज्ञान लेते हुए कार्यवाही भी कर रहे हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें देवप्रयाग विधानसभा से भी सामने आ रही है। यहॉ एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाली बदहाल तल्यामंण्डल-मैखंडी मोटर मार्ग पर पेंटिंग व सड़क पर हुए गड़डो को भरने का कार्य किया जाना था। लेकिन ठेकेदार ने कुछ ही गड्डों को भरकर बजट की इतिश्री कर दी।

आलम यह है कि दो माह के अंदर ही संड़क की हालत पहले की जैसी हो गई है और सड़क पर एक बार फिर दुर्घटना की संभावना बढ़ चुकी है। सोशल मीडिया पर ये विडियो जमकर वायरल हो रही हैं ग्रामीण कार्रवाही की मांग कर रहे हैं। इधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से पेंटिग उखड़ गई होगी, अगले साल फिर से सड़क पर पेंटिंग कर दी जायेगी। वहीं स्थानीय विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि अगर सड़क निर्माण की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार की गड़बड़ी की गई है तो संबधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी।
